रामनगर: उत्तराखंड में एक ओर बंदरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसी बीच इन बंदरों की अकारण मौत का मामला सामने आया है. रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक दर्जन यानी 12 से अधिक बंदरों के शव मिले है. अभी इनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन संभानाएं है कि इन्हें खाने में जहर देकर मारा गया है. वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर नए बाईपास पुल बाल सुंदरी मंदिर के पास कुछ लोग लकड़ी लेने जा रहे थे. उसकी दौरान जंगल किनारे काफी संख्या में बंदरों के शव पड़े हुए थे. उन्हें देखने के बाद लड़की लेने जा रहे लोगों ने इसकी जानकारी कुछ लोगों को दी. सूचना मिलने पर कोसी रेंज के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बंदरों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया.
खाने में मिलाया गया जहर?
बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक बंदरों की एक साथ मौत पूरी तरह संदेह हैं. इस पर संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंदरों को किसी खाने की वस्तु में विषैला पदार्थ मिलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया हो.
कार्रवाई की मांग तेज
इस मामले में वन आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी एक साथ इतने बंदरों की मौत पर रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि बंदर हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है. इस मामले में बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष हिरदेश शर्मा ने बताया कि वह दोषियों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.