दुखद: डॉक्टर ने अपनी पत्नी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई ये बात

Advertisement

काशीपुर: काशीपुर में निजी चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक द्वारा अपनी पत्नी के समेत आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली. पुलिस ने मृतक चिकित्सक दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरा वीडियो

जानें पूरा मामला

दरअसल आज सुबह काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात 50 वर्षीय डॉ इंद्रेश शर्मा और उनकी पत्नी वर्षा शर्मा का शव आज संदिग्ध अवस्था में बिस्तर पर मिला. घर में उनका पुत्र इशान अकेला था. जब सुबह उसके माता-पिता जल्दी नहीं उठे तो उसके उनके कमरे में जाकर देखा. तब वहां वे मृत अवस्था में पड़े हुए थे. अपने माता-पिता को इस हालत में देखकर इशान डर गया. उसने अपने पड़ोसियों को रोते हुए इसकी जानकारी दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक घटना स्थल पर सिरींज और सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें डॉक्टर अपनी स्वेच्छा से सुसाइड किए जाने का जिक्र किया गया है. इसके लिए उन्होंने किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है.

प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक चिकित्सक चामुंडा मंदिर के पास स्थित एक चिकित्सालय में कार्यरत थे. बताया जाता है कि उनकी पत्नी को असाध्य बीमारी थी जिसके चलते वह सम्भवतः तनाव में थे. चिकित्सक की पुत्री का विवाह जसपुर में हुआ है. माता पिता की मौत की जानकारी पाकर वह भी पहुंच गई.

आपको बता दें कि दरअसल काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात डॉ. इंद्रेश शर्मा मृतक दंपत्ति के दो बच्चे हैं. वे अपनी पत्नी वर्षा शर्मा और 12 साल के पुत्र ईशान के साथ रहते थे. उनकी पत्नी वर्षा शर्मा कैंसर से पीड़ित थी और उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था. वहीं कोरोना के बाद से उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते अपने पुत्र को पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं भेजा था. उनकी एक पुत्री भी है जिसकी कि उन्होंने शादी कर दी थी.

Previous articleउत्तराखंड: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने सहित लगी इन मुद्दों पर मुंहर
Next articleटिहरी गढ़वाल: मैक्स और ट्रक की जोरदार टक्कर, अब तक दो यात्रियों की मौत, आठ घायल