देहरादून: 5 बीजेपी पार्षदों सहित 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप

Advertisement

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीजेपी पार्षद की गुंडई का सीसीटीवी वायरल हुआ है. आरोप है अतिक्रमण हटाने के विवाद के चलते पार्षद दबंगो के साथ पीड़ित के घर में घुस गया और जबरदस्त मारपीट की. इसके साथ ही दबंगों द्वारा घर में मौजूद सदस्यों को भी जान से मारने की कोशिश की गई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

मामला राजधानी के राजपुर का है जहां पार्षद की फौज ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर जबरदस्त मारपीट कर डाली. पार्षद की मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें पार्षद की दबंगई का आलम देखा जा सकता है. पार्षद की इस करतूत ने राजधानी पुलिस की कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ाकर दिया है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल वायरल सीसीटीवी में देखिए वर्तमान पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा, पार्षद योगेश घाघट दबंगो के साथ जाखन के घर में घुस गया और जमकर बवाल मचाया. एक बार नहीं बल्कि दो बार पार्षद ने अपनी दबंगई जाखन के एरिया में दिखाई और मारपीट की.

बताया जा रहा है कि प्रवीण भारद्वाज सोसाइटी के सचिव है. ये लोग पार्षद के अवैध जमीनी कब्जो को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. सोसाइटी का यह संघर्ष बीजेपी के पार्षदों को नागवारा गुजरा.

बीजेपी के नाम पर राजधानी के माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है. सीसीटीवी में जो आप देख रहे है वो है सभी बीजेपी के पार्षद है. गेट को जोर से पटकती महिला पार्षद संजय नौटियाल की बहन है जिसने राजधानी में कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई. इसके साथ ही दबंगों ने जाखन स्थित घर में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ कर डाली. घर में मौजूद महिला को खिंचा गया. उससे मारपीट की गई. मारपीट बढ़ती देख पास खड़े पुलिसकर्मियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और बमुश्किल बवाल को शांत करवाने की कोशिश की गई.

21 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा

वहीं घटना के बाद राजधानी पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले में भाजपा के पांच पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी देहरादून की माने तो मारपीट के दौरान कूछ लोगो द्वारा बीच बचाव भी किया गया है. सीसीटीवी फुटेज समेत सभी एविडेन्स को खंगाला जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

यह पहला मामला नहीं जब सत्ता के नशे में चूर बीजेपी पार्षदों की दबंगई राजधानी के इलाकों में देखी गई हो. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद राजधानी पुलिस किस दिशा में जांच करेगी और क्या कूछ सख़्त कार्रवाई करेगी यह देखने वाली बात होगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleवायरल VIDEO: डॉक्टर की छुट्टी को लेकर उठा बवाल, CMS के दफ्तर से मरीज के तीमारदार को दिया निकाल
Next articleहरिद्वार में मानस स्लीप कार्यक्रम का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक