कामयाबी: केरल में की हत्या और छुप गए उत्तराखंड के पहाड़ों में, STF और केरल पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून: केरल में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में केरल से फरार हत्या के आरोपियों को एसटीएफ ने गोपेश्वर से गिरफ्तार किया है.

दरअसल 15 मार्च को केरल पुलिस की ओर से उत्तराखं एसटीएफ से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया गया था. इस मामले में थाना चेरपू जिला त्रिपूर केरला में 21 फरवरी को एक स्थान पर लगभग 10 लोगों द्वारा एक व्यक्ति अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला में बेदर्दी से हत्या की गई थी.

इस हत्या की वारदात में केरला पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं. केरल पुलिस को सुचना मिली कि इस कांड में शामिल कुछ आरोपी उत्तराखंड में आए हुए हैं. जिसके बाद केरल पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ संपर्क किया. उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा आरोपियों के संबंध में पूरे सुराग एकजुट किए गए.

इस दौरान पता चला कि गोपेश्वर जनपद चमोली में कुछ केरल के लोग बाहर से आए हुए हैं. जिस पर एसटीएफ टीम ने केरल पुलिस को साथ लेकर गोपेश्वर में जाकर आरोपियों की तलाश कर 17 मार्च को इस घटना में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया. टीम द्वारा पकड़े गए चारों अभियुक्तों में अब ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से केरल ले जाया जाएगा.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पता

  1. आमिर पुत्र अब्दुल कादर, निवास-करप्पम वेट्टिल, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 30 वर्ष.
  2. अरुण पुत्र अनिल, निवास-कोडककट्टी, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 21 वर्ष.
  3. सोहेल पुत्र सिद्दिक, निवास-कुरुमबिल्ला, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 23 वर्ष.
  4. निरंजन पुत्र राजगोपाल, निवास-कुरुमिथ, जिला-त्रिचूर केरला 22 वर्ष.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा करने वालों को अब मिलेगा गढ़वाली व्यंजन का स्वाद, महिलाओं की पहल से हुई नई शुरुआत
Next articleचौबटिया गार्डन को बनाया जा रहा एक्सीलेंस सेंटर, किसानों की राय लेने पहुंचे नीदरलैंड के वैज्ञानिक