बागेश्वर: शहर के मंडलसेरावार्ड के जोशीगांव घिरौली में सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक किरायदार के घर में एक महिला और तीन बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सदर व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
दरअसल बागेश्वर शहर के मंडलसेरावार्ड के जोशीगांव में एक बंद किरायदार के घर में तीन बच्चों व एक महिला का शव बरामद किया गया है. मकान मालिक व स्थानीय लोगों द्वारा घर से बदबू आने और दरवाजा बंद होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बागेश्वर तहसील के उपजिलाधिकारी हरगिरी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां अंदर के हालात देखकर वह भी दंग रह गई. कमरे में चार शव सड़े गले पड़े हुए थे. इतना ही नहीं इनसे काफी बदबू भी आ रही थी. इन शवों की पहचान भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (40), पुत्री अंजलि (14), पुत्र कृष्णा (8), पुत्र भाष्कर (6माह) के रूप में की गई है. घटना के बाद से पूरे शहर में खौफ का माहौल बना हुआ है. वहीं इस परिवार में बच्चों का पिता फरार बताया जा रहा है.
इस मामले में उपजिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक घर के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही है. घर में कोई घटना होने की आशंका जताई जा रही थी. इसी को देखते हुए कोतवाली पुलिस टीम के साथ वहां पहुंची. पुलिस द्वारा जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए. कमरे के अंदर तीन बच्चो और एक महिला का शव पड़ा हुआ था. जिनमें दो बच्चियां थी और एक बच्चा था. इनकी लाश में से काफी ज्यादा बदबू आ रही थी. उन्होंने बताया की शव करीब एक हफ्ते पहले के हो सकते है.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही जानकारी का पता लग पाएगा. इस वारदात के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है.