पैसे देने के बहाने होमगार्ड ने की नाबालिक बच्ची से दरिंदगी, लोगों ने पहुंचाया जेल

Advertisement

ऋषिकेश: शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची से अश्वलील हरकतें करने का मामला सामने आया है. खाकी वर्दी धारी द्वारा की गई दरिंदगी को खुद बच्ची ने बखान किया है. इस पूरे मामले में बच्ची के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड पैसे देने के लालच में नाबालिक बच्ची से पैसे देने की लालच में घर बुलाकर अश्लील हरकतें करता था.

जानें क्या है पूरा मामला

गुरुवार की दोपहर सर्वहारा नगर काले की ढाल निवासी कमल किशोर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि वह अपनी दुकान पर थे. उसी वक्त होमगार्ड में कार्यरत एक व्यक्ति ने उनकी 13 वर्षीय छोटी बेटी को पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके कपड़े उतारने लगा. जब उनकी दूसरी बेटी अपनी बहन को ढूंढने उसके घर पहुंची तो उसे उसने अलमारी के पूछे छिपा दिया, लेकिन उसकी चप्पल बाहर देखकर उसकी दूसरी बेटी ने वहां शोर मचाया दिया. तब लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब आरोपों की जांच की जा रही है. वहीं नाबालिक का मेडिकल करवाया जा रहा है.

नाबालिक के साथ पहले भी की गई थी अश्लील हरकतें

वहीं नाबालिक लड़की का कहना है कि आरोपी द्वारा पहले भी उसके साथ अनैतिक शारीरिक संबंध बनाए गए थे. उसने कहा कि वह इस बारे में किसी को इसलिए नहीं बोल पाई क्योंकि वह उसे जान से मारने की धमकी देता था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशहर में चल रही विक्रम चालकों की मनमानी, वसूला जा रहा जरूरत से ज्यादा किराया
Next articleहल्द्वानी: पुलिसकर्मी की पत्नी की दर्दनाक हत्या, खून में लथपथ घर पर मिला शव