हरिद्वार: शहर में मानवता शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. यहां एक कलयुगी मां ने अपने तीन महीने के मासूम को नीलाम करने के लिए बाजार में उतार दिया. जिसकी कीमत नौ लाख रुपए लगाई गई, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. हरिद्वार में एक मां ने अपने तीन महीने के बेटे को बेचने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिस ने अंतिम समय पर पहुंचकर नवजात को नीलाम होने से बचा लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौकाए वारदात से बच्चे की मां, नाना, खरीददार सहित बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है. चारो आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा पांच लाख नकद भी बरामद किया गए हैं. पुलिस ने अभियुक्तों को कनखल थाना क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड रामविहार से गिरफ्तार किया है.
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद विवेचना कर आरोपियों जेल भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने चार अभियुक्तों से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान खरीददार अभियुक्त महादेव ने बताया की एक बेटी होने के बावजूद उसकी पत्नी को लड़के की लालसा थी. इसी क्रम में उसकी मुलाकात बिचौलिया महिला हर्षा से हुई. जिसके बाद उसने उसका संपर्क नवजात की मां मोनिका से कराई. वहीं बच्चे का सौदा नौ लाख में हुआ था और एडवांस के रूप में पांच लाख रुपए बच्चे की मां को दिए गए थे.