Advertisement
चमोली: जिले में पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपेश्वर ओर चमोली थाना पुलिस ने एक युवक को 4 ग्राम स्मैक और 12 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को चैकिंग के दौरान गोपैश्वर-घिंघराण सड़क पर प्रतिक्षालय में पुलिस टीम ने ग्वाड़-देवालधार गांव के 29 वर्षीय पुत्र सूरज नेगी के पास से 4 ग्राम स्मैक व बारह हजार दो सौ की नगदी बरामद की। जिसके बाद पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह खुद स्मैक का आदी है। ऐसे में अब वह पैंसे कमाने की चाहत में देहरादून से स्मैक लाकर यहां विभिन्न स्थानों पर काॅलेज व संस्थानों में बेचता है। पुलिस की ओर सेयुवक के खिलाफ एडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।