गोपेश्वर नगरवासियों की नगर में आवाजाही होगी सुगम

Advertisement

चमोली: गोपेश्वर नगर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए विभिन्न कार्यालयों में जाने में होने वाली दिक्कतों से नगरवासियों को अब राहत मिल जाएगी। प्रशासन के आदेश पर टैक्सी यूनियन ने नगर के आंतरिक मार्गों पर वाहनों का संचालन की योजना तैयार कर ली है।

नगर की भौगोलिक स्थिति के चलते नगर में सभी विभागीय कार्यालय मुख्य बाजार से दूर हैं। जिसके चलते यहां लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके देखते हुए प्रशासन और परिवहन विभाग ने नगर में पालिका की ओर से संचालित बस सेवा के साथ ही एक-एक घंटे के अंतराल में टैक्सी के कुंड काॅलोनी तक संचालन का निर्णय लिया है। जिसके लिये संयुक्त मजिस्टेªेट अभिनव साह ने टैक्सी यूनियन को व्यवस्था के लिये आदेश दे दिये हैं।

इधर, गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन रावत ने बताया कि जल्द ही यूनियन की ओर से नगर क्षेत्र के आंतरिक मार्गों पर दो वाहनों के संचालन की व्यवस्था शुरु कर दी जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकमाई की चाहत में युवक बेचने लगा स्मैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleपीजी काॅलेज में मनाया गया वर्ल्ड डेमोक्रेसी डे