ऋषिकेश: उत्तराखंड के वित्त मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैबिनेट मंत्री और एक स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच किस प्रकार से हाथापाई हो रही है. इस वायरल वीडियो के बाद अब कैबिनेट मंत्री का बयान सामने आया है. इस बयान में प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा गाली गलौच की गई. इतना ही नहीं सुरेंद्र ने उनके और उनके बॉडीगार्ड के भी कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की. उन्होंने बयान में बताया कि उन पर खुले आम हमला किया गया है.
प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान देते हुए बताया कि वे एक कार्यक्रम में जा रहे तभी रास्ते में जाम था इसी दौरान सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक युवक ने उनके साथ गाली गलौच करने की कोशिश की. रोके जाने पर उसने उनका कुर्ता पकड़ लिया और खींच डाला. इसके बाद जब उनके सुरक्षा कर्मी ने उसे समझाने की कोशिश की तो सुरेंद्र ने उनकी भी वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद सुरक्षा करते हुए उन्होंने उसकी पिटाई कर दी.
आपको बता दें की स्थानीय निवासी और कैबिनेट मंत्री के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.