बच्चे को कोल्ड ड्रिंक दिलाने जा रहे थे युवक, बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने कर दी धुनाई

Advertisement

दिनेशपुर: काली नगर गांव में चार लोगों को बच्चों को खिलाना भारी पड़ गया. बच्चों के चक्कर में चारों को पुलिस पकड़कर ले गई और सलाखों को पीछे डाल दिया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल दिनेशपुर काली नगर गांव में ग्रामीणों ने चार लोगों की बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस के हवाले भी कर दिया.

यह मामला काली नगर गांव का है. जहां चार युवक नशे की हालत में पहुंचकर कुछ बच्चों के साथ खेल रहे थे. उसी वक्त इन चार युवकों ने एक बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिला दी. बच्चे तो बच्चे हैं उन्होंने और कोल्ड ड्रिंक पीने की मांग कर दी. उनमें से एक युवक उन बच्चों में से एक को कोल्ड ड्रिंक दिलाने के लिए दुकान ले गया. तभी उसके परिजनों ने देख लिया. अब क्या था परिजन ने उसे बच्चा चोर समझते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर सारे गांव के लोग एकत्रित हो गए और सभी ने मिलकर उन चारों युवकों की जमकर धुनाई कर दी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने युवकों को पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस के अनुसार ये युवक निर्दोश हैं.

इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि कल देर शाम पुलिस को सूचना मिली की चार बच्चा चोर गिरोह के लोगों के द्वारा एक बच्चा उठाकर ले जाने लगे थे. तभी ग्रामीणों ने उनको दबोच लिया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. चारों युवकों को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ करने पर पता चला की चारों युवक निर्दोष थे. वे एक बच्चों को कोल्ड ड्रिंक दिलाने ले जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उन्हें पकड़ लिया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहेमकुंड साहिब: 20 मई से खुल रहे कपाट, रास्तों से बर्फ हटाने में जुटी भारतीय सेना, देखें VIDEO
Next articleधामी सरकार का मास्टर प्लान: अब छात्रों को नहीं काटने पड़ेगें सरकारी दफ्तरों के चक्कर, स्कूलों में ही बनाए जाएंगे ये प्रमाणपत्र