देवभूमि में ड्रग्स बना बड़ी समस्या, 50 लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद

Advertisement

हल्द्वानी: उत्तराखंड की पहाड़ियों में ड्रग्स का कालाकारोबार का सच किसी से छिपा नहीं है. ड्रग्स मुक्त राज्य के संकल्प के बीच यह नशे का कारोबार तेजी पकड़ रहा है. इसबीच कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

पुलिस ने कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 522 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है.

50 लाख से ज्यादा की ड्रग्स बरामद

इस मामले में आईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 522 ग्राम स्मैक के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

फिलहाल पुलिस इस बड़े तस्कर के लोकल नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. कुमाऊं मंडल में इतनी भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने से जहां तस्करों की कमर टूटी है. वहीं पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली है. आईजी ने बताया कि नशे के खिलाफ नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में आपदाओं से निपटने का केवल एक ही उपाय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले CM धामी
Next articleऋषिकेश हादसा: भाजपा नेता की पलटी कार, बाल बाल बचे संजीव चौहान समेत 4 लोग