देहरादून में शर्मसार हुई ममता, सड़क पर मिली एक महीने की नवजात

Advertisement

देहरादून: कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते इस वजह से उन्होंने मां को बनाया. लेकिन, क्या हो जब जन्म के बाद ही मां का साया सर से जूदा हो जाए. ऐसा ही एक ममता को शर्मसार कर देने वाला मामले देहरादून से सामने आया है. जहां मसूरी और देहरादून सड़क पर कोई अपनी एक महीने की बच्ची को फेंककर चला गया. फिलहाल मासूम की हालत स्वस्थ है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

दरअसल देहरादून में मसूरी और देहरादून के बीच सड़क पर स्थानीयों को एक महीने की बच्ची एक कोने में पड़ी दिखी. इसके बाद तुंरत ही स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

अच्छी खबर यह है कि डॉक्टरों द्वारा बच्ची को स्वस्थ बताया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह निर्मम कार्य किसके द्वारा किया गया. सीओ मसूरी नीरज सेमवाल द्वारा यह जानकारी दी गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार में मानस स्लीप कार्यक्रम का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक
Next articleखुशख़बरी: चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा, इस महीने से कर सकेंगे बुकिंग