हत्याकांड: प्रॉपर्टी के विवाद में चली अंधाधुन गोलियॉ, बीजेपी नेता की हुई मौत और दो घायल

Advertisement

हरिद्वार: थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में देर रात पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज सामने आया है. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप को कुछ लोगों ने घर पर तीन से ज्यादा गोलियां मारी हैं.

जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी विवाद के चलते उनके पहचान वाले ने ही अमरदीप चौधरी को मौत के घाट उतार दिया. इस विवाद में अमरदीप के भाई बादल चौधरी और सोनू राठी नाम के एक व्यक्ति को भी गोली लगी है.

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अमरदीप चौधरी के साथ प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाला राजकुमार मलिक और उसके दो बेटे हैं. इनके द्वारा अमरदीप चौधरी के भाई और दोस्त पर भी गोली चलाई गई. फिलहाल उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे.

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि अमरदीप चौधरी को गोली लगी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि वहां अमरदीप चौधरी के साथ बादल और सोनू राठी को भी गोली लगी थी. पुलिस द्वारा तीनों को मिला हॉस्पिटल लाया गया. वहीं डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि अमरदीप चौधरी की मौत हो गई है और दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इस वजह से की गई हत्या

इस घटना के बारे में सोनू राठी ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रॉपर्टी विवाद के चलते राजकुमार मलिक और अमरदीप चौधरी के बीच कहा सुनी चल रही थी. इस मामले से अमरदीप निपटारा चाहता था. इस वजह से रविवार रात अमरदीप चौधरी को फोन आया, जिसके बाद चौधरी ने राजकुमार मलिक को अपने घर बुलाया और 50 हजार देकर विवाद निपटाने की बात कही.

इस बात पर राजकुमार मलिक के बेटे हर्षदीप और मनदीप ने अमरदीप चौधरी के पहले कमर में गोली मार और उसके बाद सिर में गोली मार दी. बीच-बचाव करने पर सोनू राठी और बादल चौधरी को भी गोली लग गई. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआश्रमों की खरीद-फरोख्त से नाराज हुआ संत समाज, उत्तराखंड सरकार से रासुका और गुंडा एक्ट लगाने की मांग
Next articleहरिद्वार: जंगलों से शहर पहुंची हाथियों की फौज, दहशत में लोग, देखें-VIDEO