ऋषिकेश: आबकारी टीम ने बसअड्डे से पकड़ा तस्कर, बड़ी संख्या में पेटियां जब्त

Advertisement

ऋषिकेश: आबकारी विभाग ने ऋषिकेश में शराब का चौंका देने वाला मामला पकड़ा है. विभाग ने बस स्टैंड के पास से चैकिंग के दौरान 12 पेटी देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.

यह घटना बुधवार देर रात का है, जब आबकारी विभाग की टीम ऋषिकेश बस स्टैंड के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक चार पहिया वाहन से 12 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान अनिकेत पुत्र संजय कांबोज के तौर पर की गई है. वह उत्तरा प्रदेश के साहनपुर जिला के बेजट का रहने वाला है.

टीम ने आरोपी का धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह और आशीष प्रकाश सम्मिलित थे.

Previous articleमंत्री की VIDEO पर उत्तराखंड की राजनीति में उबाल, कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा
Next articleदेखें VIDEO: समलैंगिक विवाह पर नाराज हैं साधु-संत, बताया समाज के लिये शर्मसार