जसपुर: ऊधम सिंह नगर के जसपुर में भोले के भक्तों की भावनाएं आहत होने की खबर सामने आई है. यहां भक्तों पर मुर्गे के मीट के टुकड़े फैंसने को लेकर बड़ा बवाल मच गया है. इतना ही नहीं इन मामले को लेकर भोले के भक्तों ने नादेही हाइवे पर जाम लगा दिया. जाम के साथ ही भक्तों द्वारा पुलिस के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं.
भोले के भक्तों पर मुर्गे के मीट फेंके जाने से जसपुर में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर भक्तों का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा नादेही हाईवे जाम कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. उनके द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, भीड़ लगातार चक्का जाम कर शिवभक्त आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
बता दें कि सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह तथा उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा पहुंचीं मौके पर भक्तों को मनाने के प्रयास कर रहे है.