देहरादून के इस स्कूल पर लगे बच्चों का धर्म परिवर्तन करने के आरोप, अभिभावकों ने किया हंगामा

Advertisement

देहरादून: देश में धर्म परिवर्तन के नाम पर आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच राजधानी दून में भी धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां बच्चों को धर्म परिवर्तन कर जबरन उर्दू पढ़ाई जा रही है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर यहां आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और अभिभावकों की ओर से स्कूल के सामने जमकर हंगामा भी किया गया.

देखें पूरा वीडियो

यह धर्म परिवर्तन का मामला वसंत विहार स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का है. यहां अभिभावक और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर बवाल काटा जा रहा है. स्कूल पर आरोप हैं कि यहां बच्चों को उर्दू की तालीम दी जा रही है. वहीं अभिवावको का आरोप है कि स्कूल में होली के त्योहार पर पाबंदी लगाई गई और ईंद पर बच्चों को पारंपरिक वेश भूषा पहने कर आने को कहा गया. इसका यह मतलब है कि स्कूल बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य कर रहा है.

स्कूल की ओर से दिए गए ये बयान

इस मामले पर जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात-चीत की गई तो उन्होंने ने कहा कि ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है. उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर जाती है. लेकिन, यह एक वैकल्पिक विषय है. इसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है. वहीं विद्यार्थियों का भी यहीं कहना है की ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं बनाया गया है जिस से उन्हे जबरन उर्दू पढ़ने पर मजबूर होना पड़े.

जब स्कूल में यह हंगामा काटा जा रहा था तो उस वक्त भारी मात्रा में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम भी वहां पर मौजूद थी. इस दौरान देहरादून एसडीएम कुसुम चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है और अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. यदि कोई कार्रवाई स्कूल पर करने की जरुरत पड़ती है तो निश्चित तौर पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ा सड़क हादसा: गूलर से पावकी देवी वाली रोड पर खाई में गिरी कार, दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत
Next articleचारधाम यात्रा: ऋषिकेश को नहीं मिल रहा बजट, मेयर अनिता ममगाईं ने अपनी ही सरकार से लगाई गुहार