Advertisement
हरिद्वार: पुलिस की ओर से गुरूवार को नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत हरिद्वार पुलिस ने सात नशा तस्करों से दो करोड़ 60 लाख की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की तैयारी की है. पुलिस प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.
इस मामले में छह आरोपी हरिद्वार और एक अभियुक्त मुख्य तौर पर सहारनपुर के रहने वाले हैं. उत्तराखंड में पहली बार पुलिस प्रशासन की ओर में नशा माफियों की संपत्ती जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों को बेचकर आलीशान इमारतें, फ्लैट, गाड़ियां और बैंक खाते जुटाने वाले अभियुक्तों की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है.