धर्म नगरी: नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात तस्करों से वसूले जाएंगे दो करोड़ 60 लाख रुपये

Advertisement

हरिद्वार: पुलिस की ओर से गुरूवार को नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत हरिद्वार पुलिस ने सात नशा तस्करों से दो करोड़ 60 लाख की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की तैयारी की है. पुलिस प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

इस मामले में छह आरोपी हरिद्वार और एक अभियुक्त मुख्य तौर पर सहारनपुर के रहने वाले हैं. उत्तराखंड में पहली बार पुलिस प्रशासन की ओर में नशा माफियों की संपत्ती जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों को बेचकर आलीशान इमारतें, फ्लैट, गाड़ियां और बैंक खाते जुटाने वाले अभियुक्तों की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेश के बजट पर बोली मेयर अनिता ममगाई, कहा: हर वर्ग को मिली खुशियों की सौगात
Next articleऋषिकेश: गुस्साए हाथी ने मचाया तांडव, पटक-पटकर ले ली युवक की जान