Video: CM धामी के दौरे के दौरान दिखाए गए काले झंडे, CBI जाँच की मांग करते कांग्रेसी गिरफ्तार

Advertisement

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे का यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर के नेतृत्व में किया गया. जिसके बाद मित्तर भुल्लर, उपाध्यक्ष हेमंत साहू समेत आधा दर्जन यूथ कांग्रेसियों को पुलिस ने तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क से ही उठा लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई.

यूथ कार्यकर्ताओं द्वारा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री अपना आभार करवा रहे हैं वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं. यह केवल ढकोसला है.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस बसों में भरकर लेकर ले गई.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleतीर्थनगरी में कल से योग महोत्सव का आगाज, जानें क्या रहेगा ख़ास?
Next articleखाई में पलटी शादी से लौट रही कार, दो की मौत, 10 की हालत गंभीर