नरेंद्रनगर नगर: पर्यावरण का खूब ध्यान रख रही है पालिका, EO की पहल को सलाम

नरेंद्रनगर: पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े मंचों से बड़ी बड़ी घोषणा की जाती है. लेकिन अगर पर्यावरण सुरक्षा और संवर्धन का शानदार उदाहरण आपको देखना है तो आप नरेंद्र नगर चले आइए, जहां पर ना सिर्फ बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया है. बल्कि जानवरों से उनकी सुरक्षा के लिए तार बाढ़ की भी बेहतर व्यवस्था की गई है. साथ ही उनके रखरखाव के लिए भी एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई है.

नरेंद्र नगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर बताती हैं कि हरेला के पर्व पर 300 से 350 की संख्या में पौधा रोपण किया गया था. हमारा कर्तव्य सिर्फ पौधारोपण कर खानापूर्ति करना नहीं था, बल्कि जितने पौधे लगाए गए थे उन सभी पौधों की देखरेख कर वृक्ष बनाना है.

वहीं अमरजीत कौर कहती हैं कि नरेंद्रनगर नगर पालिका स्वच्छता और पर्यावरण के लिए हमारे कर्मचारी दिन रात एक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किस तरीके से शहर के कूड़े से भी पालिका हर माह 25 से 30 हजार तक की कमाई कर रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमराठी फिल्म की शूटिंग को नाना पाटेकर पहुंचे नीति घाटी
Next articleग्रामीणों ने चमोली-ऊखीमठ सड़क को पलसारी-बमियाला से संयोजित करने की मांग उठाई