केदारनाथ: उत्तराखंड में खिसका ग्लेशियर, सामने आया Video

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ के पास ग्लेशियर खिसकने की घटना सामने आई है. हालांकि, ग्लेशियर खिसकने से केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ, लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

केदारनाथ मंदिर के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया. हालांकि, इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपहाड़ी से टकरा आनियंत्रित वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Next articleउत्तराखंड में PM मोदी के सपने को साकार कर रहे EO बद्री प्रसाद भट्ट, मिला सम्मान