उत्तराखंड में PM मोदी के सपने को साकार कर रहे EO बद्री प्रसाद भट्ट, मिला सम्मान

Advertisement

डोईवाला: जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा, किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता, उत्तराखंड में कई अधिकारी ऐसे हैं, जो अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन कर रहे हैं. ऐसे ही अफसरों में नाम आता है विकासनगर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात बद्री प्रसाद भट्ट का. जिनकी कार्यप्रणाली से नगर पालिकाएं लगातार स्वच्छता के नए आयामों को छू रही है. इसी का नतीजा है कि इनके पांच माह के कार्यकाल में स्वच्छता की दिशा में हुए कार्यों का लाभ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में डोईवाला को मिला है.

बता दें कि बद्री प्रसाद भट्ट वर्तमान में नगर पालिका, विकासनगर में बतौर अधिशासी अधिकारी तैनात हैं। इससे पूर्व वो पांच डोईवाला में ईओ थे. इन्हीं

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह में नगरपालिका डोईवाला को फास्टेस्ट मूविंग city का खिताब मिला. जिसके लिए पुरस्कार समारोह में नगरपालिका डोईवाला के पूर्व ईओ बद्री प्रसाद भट्ट को सम्मानित किया गया.

मुनी की रेती पालिका में भी दिखा चुके हैं, स्वच्छता का जलवा

इससे पूर्व बद्री प्रसाद भट्ट जब मुनी की रेती नगरपालिका में थे तो मुनी की रेती को Garnage Free city में 1 स्टार दिलाया गया था. इसके साथ ही मुनी की रेती को ODF प्लस प्लस भी कराया गया था. इसके अतिरिक्त अपने कार्यकाल के दौरान मुनी की रेती को चार बार अटल निर्मल नगर पुरस्कार भी दिलाया गया.

इस बार नगरपालिका डोईवाला में चार्ज लेने के बाद 5 महीने की अल्पावधि में ही डोईवाला मैं स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत विभिन्न गतिविधियां कराई गई तथा Garbage free city में 1स्टार भी दिलाया गया.

ईओ बद्री प्रसाद भट्ट मूल रूप से रुद्रप्रयाग के हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये जिस भी निकाय में सेवा के लिए जाते हैं, अपने व्यवहार से वहां के लोगों का दिल जीत लेते हैं. बता दें कि उनके तबादले के समय डोईवाला और ऋषिकेश दोनों ही नगर निकायों के कर्मचारियों की आंखों में आंसू थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकेदारनाथ: उत्तराखंड में खिसका ग्लेशियर, सामने आया Video
Next articleपौड़ी: 25 बारातियों की मौत के बाद उत्तराखंड में शोक की लहर, मौके पर पहुंचे CM धामी