प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2904 नए मामले

Advertisement

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते रोज बुधवार को प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम ,2904 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इधर, 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दे कि राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामले 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। राज्‍य में अभी 32880 सक्रिय मामले हैं।

प्रदेश में मिले कोरोना मामलो में से सबसे अधिक मामले 1016 देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397 , ऊधमसिंह नगर में 384, पौड़ी में 89, टिहरी में 85, उत्तरकाशी में 35, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, चंपावत में 30, चमोली में 6 व बागेश्वर में 127 लोग संक्रमित मिले हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने थामा भाजपा का दामन
Next articleबड़ी खबर: टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने Congress से मिलाया हाथ, BJP पर लगाया 10 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप