डेंगू से लड़ने के लिए पसीना बहा रहे डॉ. आर राजेश कुमार, लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं . जिसमें क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आज खुद धरातल पर उतरकर डेंगू की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कामों की जाँच की। स्वास्थ्य सचिव ने देहरादून जनपद के डेंगू से प्रभावित कई क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के घरों में जाकर उनसे बात की और हालात का जायजा लिया। सचिव स्वास्थ्य के साथ स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें भी रही।

स्वास्थ्य सचिव ने आशा कार्यकर्ताओं और नगर निगम टीम का मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर डेंगूलार्वा पनपने वाले स्थानों को नष्ट किया। इसके साथ ही फॉगिंग का निरीक्षण किया तथा लार्विसाइड का छिड़काव करवाया। वहीं लोगों से अपील करी कि वे अपने घरों के साथ ही आसपास साफ सफाई रखें और पानी को किसी भी कीमत पर जमा ने होंने दे ताकि डेंगू के मच्छर ना पनप सके। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही डेंगू रोग पर पूरी तरह विजय प्राप्त की जा सकती है।

लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी

इसके बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा किया। स्वास्थ्य सचिव ने वार्डों और अस्पताल में साफ सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य सचिव को अपने निरीक्षण में अस्पताल में खून जांच करने वाली एकमात्र लैब बंद मिली। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस को मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरूत करने के निर्दश दिये।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशिशु गोद लेने पर मिलेगा 180 दिन का अवकाश
Next articleमृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायताऋषिकेश की जानलेवा बारिश,