अच्छी खबर: आयुष्मान योजना के तहत लिस्ट में ऐड किए आठ नए प्राइवेट हॉस्पिटल, देखें लिस्ट

Advertisement

देहरादून: आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राज्य सरकार की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. इस योजना के अंतर्गत अब आठ और प्राइवेट हॉस्पिटल को शामिल किया गया है. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें सूचीबद्ध कर दिया है, जिसमें ऊधमसिंह नगर के तीन, पिथौरागढ़ के दो, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल सम्मिलित किए गए हैं.

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार सूचीबद्ध किए अस्पतालों में दो सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के हैं. इससे पहले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के 102 सरकारी व 126 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया था. इसके बाद आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं.

इन आठ हॉस्पिटल में अब आयुष्मान से इलाज की सुविधा

  • संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज, पिथौरागढ़
  • रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर, पिथौरागढ़
  • स्पंदन हार्ट सेंटर, देहरादून
  • द मेडिसिटी, रुद्रपुर
  • नरूला हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर
  • इमेज आई हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर
  • भगवती हॉस्पिटल, हरिद्वार
  • महाजन हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleइस शहर में खत्म नहीं हो रही गुलदार की दहशत, 10 साल की बच्ची सहित दो पर किया जानलेवा हमला
Next articleबाजपुर: नदी में मिले इंसानी अंग, देखते ही लोगों में मचा हड़कंप