ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश को आखिरकार स्थाई निदेशक मिल गया है, पीजीआई चंडीगढ़ में बालरोग विभाग की हेड प्रोफेसर मीनू सिंह को निदेशक एम्स ऋषिकेश नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया.
प्रोफेसर मीनू सिंह पीजीआइ चंडीगढ़ में पीडियाट्रिक पल्मोनोलाजी विभाग की हेड और टेलीमेडिसिन विभाग की इंचार्ज के तौर पर कार्यरत थीं. बच्चों में टीबी के निदान को लेकर उन्होंने कई शोध व परियोजनाओं पर काम किया है. उन्हें कई बार इस प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा बच्चों में टीबी के निदान को लेकर मापदण्ड तैयार करने, पहचान और इस रोग से बच्चों को बचाने के लिए दवाईयों और वैक्सीनेशन के क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आइएसआरओ के साथ भी काम किया है.
बता दें कि बीते साल 13 सितंबर को एम्स ऋषिकेश के तत्कालीन निदेशक प्रो. रविकांत के सेवानिवृत्त होने के बाद एम्स रायबरेली के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी को एम्स के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. एम्स की प्रशासनिक और चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एम्स को स्थायी निदेशक मिल गया है.
ऋषिकेश AIIMS को मिली पहली महिला डायरेक्टर, लंबे समय से था इंतजार
Advertisement