Advertisement
देहरादून: कोरोना के नए वेरिएंट कोमिनीक्रोम के खतरे को देखते हुए अब उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी यत्रियों को पूर्व की भांति सीमा पर आरअीपीसीआर टैस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको लेकर महानिदेशक स्वास्थ्य की ओर से निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
उत्तराखंड की डीजी स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हर जिले के सीएमओ को राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए राज्य की हर सीमा पर आरटी.पीसीआर कोविड19 परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही सभी जिलों के सीएमओ को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि, यदि राज्य के बाहर से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसका परीक्षण किया जाना चाहिए व कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाए।