देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) में पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. जहां देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन रहे हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 68 मित्र देश के विदेशी कैडेट शामिल हैं, जो कि अपनी देशों की सेना में अफसर बनेंगे. आईएमए की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सलामी ले रहे हैं.
देखें LIVE POP
देहरादून आइएमए से आज 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट देश की मुख्य सेना में जुड़ जाएंगे. पास आउट होने वाले इन कैडेट्स में 319 भारतीय और 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.
आज IMA Dehradun से पास आउट होने वाले प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों में सबसे ज्यादा 45 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से है तो वहीं छोटा सा राज्य उत्तराखंड इस सूची में दूसरे स्थान पर है और उत्तराखंड से 43 सैन्य अधिकारी आज देश की सेना में शामिल होंगे।
हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौत के बाद शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले व लाइट एवं साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है.
राज्यवार कैडेटों की संख्या
उत्तर प्रदेश- 45, उत्तराखंड- 43, हरियाणा- 34, बिहार- 26, राजस्थान- 23, पंजाब- 22, मध्य प्रदेश- 20, महाराष्ट्र- 20, हिमाचल प्रदेश- 13, जम्मू कश्मीर-11, दिल्ली-11, तमिलनाडु-7, कर्नाटक- 6, केरल- 5, आंध्र, प्रदेश- 5, चंडीगढ- 5, झारखंड- 4, पश्चिम बंगाल-3, तेलंगाना- 3, मणिपुर- 2, गुजरात-2, गोवा- 2, उड़ीसा- 2, असम-2, मिजोरम- 2, छत्तीसगढ़- 2, मिजोरम -2