उत्तराखंड : पीएम मोदी को फॉलो कर रही प्रदेश कांग्रेस, इस गांव से शुरू करने जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Advertisement

उत्तराखंड: राज्य में पार्टी के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कदमताल करने के लिए तेज-तेज चलने का अभ्यास और कसरत करने में जुटे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस पीएम मोदी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले माणा गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी 7 नवंबर से बद्रीनाथ के माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेगी.

दरअसल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है. नेहरू के जन्मदिन से 19 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के जन्मदिन तक प्रदेश के हर जिले में यह यात्रा गांव-गांव तक निकाली जाएगी.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का बड़ा निर्णय 7 तारीख को माणा से हरिद्वार तक भारत जोड़ो पदयात्रा एक ऐतिहासिक कदम. हरिद्वार में एक साथ दिन की इसी तर्ज पर पदयात्रा कर मैं भी अपना योगदान भारत जोड़ो की भावना को समर्पित करूंगा.

जानें क्या खास है यह यात्रा

इस दौरान जनता को वर्तमान सरकार की कमियों जैसे- महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के बारे में बताया जाएगा. कांग्रेस अपनी यात्रा में इन सभी मुद्दो को उठाएगी. प्रदेश में यात्रा अलग-अलग फेज में होगी. इस यात्रा का समापन हर की पौड़ी हरिद्वार में होगा. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस का मानना है कि पूरे प्रदेश में इसे लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इस यात्रा पर सवाल खड़े कर रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाए है कि पीएम मोदी की वजह से कांग्रेस को माणा गांव के बारे में पता चला. कांग्रेस पार्टी भारत तोड़ने वाली है यह भारत नहीं जोड़ सकती. आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तराखंड में नहीं आएगी. इस वजह से देवभूमि में प्रदेश कांग्रेस ही यात्रा निकालने जा रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखुशखबरी: अब उत्तराखंड में भी होगी हिंदी में MBBS की पढ़ाई, देश में बना दूसरा राज्य
Next articleदेहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हुई चूक, SSP ने थानेदार को किया निलंबित