बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा, कर सकते हैं BJP ज्वाइन

Advertisement

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पीसीसी चीफ करन माहरा को भंडारी ने इस्तीफा भेजा है। इसके साथ ही पौड़ी लोकसभा की सभी 14 सीटों पर अब कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं बचा। सूत्रों की मानें तो राजेंद्र भंडारी पौड़ी लोक सभा सीट से लड़ने की इच्छा जता रहे थे।


राजेंद्र भंडारी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं।बता दें कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान एक विधायक का पार्टी छोड़ना बड़ा झटका माना जा रहा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड लोकसभा: BJP ने पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा से इन चेहरों पर खेला दाँव, इनको मिला टिकट
Next articleटिहरी लोक सभा: बॉबी पँवार को मिला UKD का समर्थन, युवाओं में जोश