Video: हरक सिंह रावत ने सीएम धामी पर कसा तंज, पूछा: किस बात के धाकड़ हैं धामी?

Advertisement

ऋषिकेश: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करने के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को एकजुट होने की सलाह दी. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि हर जगह धाकड़ धामी का नारा चल रहा है. लेकिन कोई बताए कि धामी किस बात के लिए धाकड़ हैं, कोई धाकड़ की परिभाषा तो बताए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटाले जैसे कृत्य हो रहे हैं, क्या इसलिए सीएम धामी धाकड़ हैं? पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर धामी और भाजपा सरकार पर उत्तराखंड को पिछले एक साल में विश्वपटल पर बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्या सीएम धामी यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाला को लेकर धामी धाकड़ हैं.

उन्होंने कहा यह देवों की भूमि है. यहां धाकड़ नहीं शांत व्यक्तित्व के मुखिया की आवश्यकता है, जो प्रदेश के विकास पर फोकस कर सके. न कि जनता, युवाओं की मंशा पर पानी फेरे दे.

जब उनसे लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी पर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा वह कुछ दिनों तक शांत थे, लेकिन वह अब ग्रास रूट पर काम कर रहे हैं. रही बात चुनाव लड़ने की तो यह निर्णय हाईकमान का होगा. फिलहाल तो वह अपनी भूमिका पार्टी के सेवक बनकर निभा रहे हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशहर में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, 51 मेडिकल कॉलेजों की मोहर बरामद
Next articleचारधाम यात्रा: गढ़वाल आयुक्त ने ली अधिकारियों की क्लास, दिया अल्टीमेटम