भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई आवाज, BJP के इन नेताओं पर लगाए आरोप

Advertisement

देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अधिनस्त सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग में कई भ्रष्टाचार के सबूत मिले है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले में सभी आयोगों की जांच करने की बात कही.

कांग्रेस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भर्ती परीक्षा को लेकर हर बार घोटाले का मामला सामने आता है. इस वार्ता के दौरान उन्होंने तीन में से दो आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने आगे कहा कि जब तक आयोग की जांच नहीं होती, तब तक आगामी होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त किया जाना चाहिए.

भाजपा के नेताओं के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में भाजपा के नेताओं के संलिप्त होने के कई सबूत मिले हैं. संजय धारीवाल और हाकम सिंह पर आरोप लगे हैं. वहीं इस मामले में मुख्य अपराधियों को भी जमानत दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि अभी पीसीएस मेन्स की जांच चल रही है, जबकि सरकार का कहना है कि जल्द की इस परीक्षा की जांच करवाएगी. जल्दबाजी में परीक्षा कराकर सरकार विशेष लोगों को आयोग में लाभ देना चाहती है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVideo: ख़तरे में इस करोड़पति हाथी की जान, बचाने के लिए आगे आए भारतीय सेना के 35 जवान
Next articleअच्छी खबर: जल्द कम होगा स्कूली बच्चों के बस्तों का वजन, एक दिन मनाया जाएगा बैग फ्री डे