हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची अपने बयानों को लेकर एक बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उन्होंने मदरसों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि मदरसों में आतंकवाद की तालीम दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने देवभूमि में अवैध मदरसे बंद करने की मांग भी की है.
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने धर्मांतरण विरोधी कानून पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून का स्वागत करते हुए धामी सरकार के फैसले को सराहा है. शुक्रवार को साध्वी प्राची हरिद्वार भ्रमण में थी जहां उन्होंने गीता जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत की.
विधानसभा सत्र में पास हुआ धर्मांतरण कानून
दरअसल उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो विधेयक पास हुए हैं. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे.
इस विधेयक में धर्मांतरण कानून में बदलाव करके धर्मांतरण कराने वाले को दस साल की सजा और 50 हजार तक के जुर्माने की सजा तय कर दी है.