ऋषिकेश: आज बसंत पंचमी के अवसर पर श्री भरत मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद हृषिकेश नारायण भरत भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.
मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन जगद्गुरु शंकराचार्य जीने मायाकुंड गंगा में रखी गई हृषिकेश नारायण की मूर्ति को श्री भरत मंदिर में पुनः स्थापित किया था. जिसके बाद से ही यहां बसंत पंचमी के दिन हृषिकेश नारायण भरत भगवान को डोली यात्रा के साथ मायाकुंड में गंगा स्नान की परंपरा निभाई जाती है.
आज दोपहर एक बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद निर्धन एवं कोरोना पीड़ित परिवारों की कन्याओं का विवाह भी करवाया जाएगा. इसके साथ ही हर साल की तरह विशाल भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी.
श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य शर्मा जी के सानिध्य में इस शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा.