ऋषिकेश: आईडीपीएल के खेल मैदान में ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. खास बात यह रही कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पौत्री भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने यहां पहुंची है. ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. यह टूर्नामेंट 28 नवंबर तक अगले तीन दिन चलेगा.
शुक्रवार को IDPL के खेल मैदान में स्वर्गीय करमचंद सिंह ग्रेवाल की स्मृति में ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने अलग अलग राज्यों से कुल 12 टीमें ऋषिकेश पहुंची हैं. जिनमें विदर्भ ड्रीम चंद्रपुर (महाराष्ट्र), मेरठ की टीम, हापुड़ की टीम, कोलकाता की टीम, बिजनौर की टीम, काशीपुर टीम, हल्द्वानी की टीम, देहरादून टीम आदि शामिल हैं. आईडीपीएल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स की ओर से टूर्नामेंट करवाया जा रहा है.
इस अवसर पर मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के लिए यह गर्व की बात है कि आईडीपीएल का खेल मैदान आज महिला हॉकी की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का गवाह बन रहा है. यहां आयोजित प्रतियोगिता की गूंज दूर तलक जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में खेल मैदान व पार्किंग का निर्माण कराया जा सकता है. इस दौरान मेयर ने भी हॉकी खिलाड़ियों के साथ हॉकी स्टिक पकड़कर हॉकी खेली. साथ ही अलग-अलग राज्य से आयी हॉकी टीमों को शुभकामनाएं भी दी.
इस अवसर पर सरदार दर्शन सिंह, पार्षद गुरविंदर सिंह गुरी, विजय बडोनी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लक्ष्मी रावत, मनीष बनवाल, हैप्पी सेमवाल, विजय जुगलान, डीपी रतूड़ी, यशवंत रावत, राजीव थपलियाल, हेमलता चौहान, रेखा सजवान, रिंकी रावत, कस्तूरी चौहान, कुलदीप टंडन, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे.