शाबाश: शहर का रोशन किया नाम, नीरजा गोयल ने जीते 2 सिल्वर मेडल

Advertisement

ऋषिकेश: राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने दो सिल्वर मैडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है. उनकी इस जीत के बाद शहर में खुशी का माहौल है.

बता दें कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में आयोजित की गई. जिसमें नीरजा गोयल ने सिंगल और डबल में दो सिल्वर मेडल जीतकर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है.

इस चैम्पियनशिप में लगभग 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें नीरजा गोयल ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

इस अवसर पर नीरजा गोयल ने बताया कि उन्होंने इस चैम्पियनशिप के लिए कड़ी मेहनत की थी. जिसके कारण यह लक्ष्य हासिल हो सका. उन्होंने कहा कि इस जीत में उनके कोच जीतेन्द्र बिष्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने प्रेम कुमार (सेक्रेट्री उत्तराखंड पैर एसोसिएशन) का भी धन्यवाद किया.

Previous articleचुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार, मंहगाई व बेरोजगारी होगा कांग्रेस का मुख्य मुद्दा: गणेश गोदियाल
Next articleजल्द शुरू किया जाय सैन्यधाम का निर्माण कार्य: मुख्यमंत्री