धाकड़ प्रतिभा: पौड़ी की बेटी कर रही बॉडी बिल्डिंग, विदेश में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

Advertisement

देहरादून: इस साल नेपाल और साउथ कोरिया में होने वाली एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल को चुना गया है. रविवार को इंडिन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित ट्रायल में उन्हें सिलेक्ट किया गया है. प्रतिभा इस साल होने वाली इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

इस साल छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसके अलावा 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है. एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का चयन हुआ है. दोनों प्रतियोगिताओं के लिए रविवार को गोवा में ट्रायल का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से लगभग 23 महिला बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से केवल प्रतिभा थपलियाल का ही चयन किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि, एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना उनका सपना था. वह दोनों प्रतियोगिताओं में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं.

पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की मूल निवासी प्रतिभा उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं. इससे पहले भी वे कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं. प्रतिभा दो बच्चों की मां हैं. प्रतिभा की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश ऋषिकेश में हुई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री, बद्रीनाथ के लिए हुए रवाना
Next articleवायरल VIDEO: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी लड़कियां, किसी ने नोचे बाल किसी ने मारी चप्पलें