ऋषिकेश: पद्मश्री से सम्मानित अगुस इंद्र उदयन इंडोनेशिया के गांधी के रूप में जाने जाते हैं, जो खुद के साथ-साथ दुनिया को भी गांधीवादी विचारधारा से जोड़ रहे हैं.
अगुस इंद्र उदयन जी इंडोनेशिया के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वर्ष 2020 में, उन्हें सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए और गांधीवादी मूल्यों के प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है.
उदयन के बाली और लोम्बोक में दो आश्रम हैं, जो अहिंसा, मानवता और सत्यवादिता के गांधीवादी सिद्धांतों का पालन करते हुए मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं.
इनके द्वारा गांधी की जीवनी को इंडोनेशियन भाषा में अनुवाद कर लिखा गया है. इससे साथ ही भारत अगुस इंद्र उदयन के लिए घर जैैसा है, यहां वे अक्सर आते रहते हैं.
राम झूला के करीब शत्रुघन घाट में गंगा आरती करने पहुंचे अगुस इंद्र उदयन से हमारा उत्तराखंड के मयंक ध्यानी ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने कार्यों के साथ-साथ गांधी के प्रति अपने रुझान को भी साझा किया है.
इस दौरान शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी और पंडित रवि शास्त्री का विशेष सहयोग रहा.