खेतों में निकला 14 फीट का अजगर, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप

Advertisement

रामनगर: गोपीपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने यहां के खेतों में घुमता हुआ 14 फीट का अजगर देखा. इसे देखते ही ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गए. इसकी जानकारी किसी तरह वहां के निवासियों ने ताबिल हुसैन तक पहुंचाई जिसके बाद सही सलामत विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया. 14 फीट और 74 किलो के अजगर को देखर ग्रामीणों के होश उड़ गए. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार इस विशाल अजगर को पकड़ा गया.

देखें पूरा वीडियो

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की काशीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम गोपीपुरा में एक खेत में विशालकाय अजगर निकला था. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रेंज के कर्मचारियों को दी गई. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इस विशाल अजगर को देखकर टीम के कर्मचारियों के होश उड़ गए.

घटना की जानकारी वन कर्मियों ने तुरंत रामनगर क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी तालिब हुसैन को दी. जिसके बाद तालिब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशालकाय अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. अजगर को काबू में करने के बाद ग्रामीण और कर्मियों ने राहत की सांस ली.

74 किलो के अजगर को किया रेस्क्यू

इस दौरान तालिब ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई 14 फीट है और इसका वजन 74 किलो है. उन्होंने बताया कि इस अजगर सांप को वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में जंगल में सुरक्षित आजाद करने की कार्रवाई की गई है. ‌

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleइंतजार खत्म: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आउट, इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं छात्र
Next articleदेखें VIDEO: महापौर अनिता ममगाईं ने किया निगम का औचक निरीक्षण, सीट पर नहीं मिलने पर कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार