ऋषिकेश: शहर में दो मई को हुई घटना को अब तक शायद ही कोई भुला नहीं पाया था कि अब शहरवासियों द्वारा इसे लेकर हलचल बढ़ गई है. इस मामले में शहर के कुछ नागरिक घटना में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए ऋषिकेश कोतवाली जा पहुंचे. पुलिस के मना करने पर उन्होंने यह जमा की गई एक हजार 150 रुपये की धन राशि उनके घर कोरियर कराने की बात कही.
कोतवाली पहुंचे संजय सिल्सवाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा दो व्यक्तियों सुरेन्द्र नेगी और धर्मवीर प्रजापति से मार पीट की गई थी. मारपीट के बाद उनके गनर द्वारा दी तहरीर में बताया गया कि दिन दहाड़े प्रदेश के कद्दावर मंत्री के एक हजार 150 रूपये दो निहत्थे व्यक्तियों के द्वारा लूट लिये जाते हैं. जबकि, झगड़े के वीडियो मैं स्पष्ट दिख रहा है कि एक पीली कमीज वाला व्यक्ति वह सामान उठा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि यह एक सोचनीय और चिंतनीय विषय है क्योंकि 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस उक्त प्रकरण का खुलासा नहीं कर पाई है तो हम साथियों ने मंत्री के भारी नुकसान को देखते हुए उनके यह सामान और पैसे लौटाने के लिये कोतवाली आये हैं.
कांग्रेसी नेता जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव ने कहा कि ऋषिकेश शहर की एक पंरम्परा है. यहां किसी भी व्यापारी भाई का किसी विपदा से कोई नुक़सान होता है तो शहर के लोग मिल-जुलकर उक्त व्यक्ति की आर्थिक व अन्य मदद करते हैं. उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हमने और हमारे साथियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मीडिया व पुलिस को बताये गये उनके नुक़सान होने की बात पर उनकी मदद करने का फ़ैसला लिया है. जिससे ऋषिकेश की मदद करने की परम्परा क़ायम रहे.
वीडियो में खुली आरोपों की पोल
अरविंद हटवाल व गौरव यादव ने कहा कि मंत्री के आरोपों की पोल सभी वीडियो खोल रहे हैं. मौक़े से पैसे या जो भी रहा हो वह झगड़ा स्थल से वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि वह एक पीली शर्ट वाला व्यक्ति हैं. परन्तु सरकार और पुलिस उसे ढूँढ नहीं पाई. सरकार और पुलिस की इस नाकामी से प्रदेश की छवि धूमिल ना हो इसलिये हमने ऋषिकेश के कुछ साथियों के साथ मिलकर मंत्री की मदद करने का फ़ैसला लिया है. उनका जो नुक़सान हुआ उसकी भरपाई हो सके और प्रदेश का नाम भी ख़राब ना हो.
सहयोग करने वालों में शहरवासी
संजय सिल्सवाल- कुर्ता व 50 रू०, जयेन्द्र रमोला -100 रू०, राकेश सिंह – 100 रू०, दीपक जाटव – 100 रू०, संघ से जुड़े एक साथी ने गुप्त दान – 100 रू०, वैश्य समाज के दो व्यापारियों ने गुप्त 100-100 रू०, जेपी जोशी – 11 रू०, सिद्धार्थ त्रिपाठी-40 रू०, कमलेश शर्मा-50 रू०, विक्रम भण्डारी- 50रू०, रवीन्द्र भारद्वाज-50 रू०, अरविन्द हटवाल- 100 रू०, रजनीश सेठी – 100रू०, राजेश पयाल – 100 रू० कुल 1151 रू० व हिमांशु ने पैन की मदद की गई ।