प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, एक मार्च से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट 

Advertisement

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में एक, दो और तीन मार्च में एक बार फिर बारिश व बर्फबारी के होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती हैं| वहीं, ऊंचे स्थानों में बर्फबारी के होने की संभावना है।

प्रदेश में एक मार्च से गढ़वाल और कुमाऊं में पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई हैं। वहीं 28 फरवरी की शाम के बाद एक ओर पश्चिमी विछोभ के सक्रिय रहने की संभावना है। सोमवार को दून में मौसम के साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है।

दून में रविवार को अधिकत तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा| दून में रविवार को मौसम बेहद खुशनुमा रहा, लेकिन दो मार्च के बाद दून में भी मौसम खराब रहने की संभावना है।अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएक अप्रैल से सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्रों को मुफ्त मिलेंगी किताबें
Next articleछ: मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट