हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह पर दबिश, रुद्रप्रयाग पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर कालाबाजारी और ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है । जिसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन को भी मिल रही है। इसी क्रम में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडेष के आदेश पर दबिश दी गई है और दो आरोपियों को पकड़ा गया।

बता दें कि शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश) ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी कि उन्होने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया तथा उनके किसी परिचित के माध्यम से श्रीनगर गढ़वाल निवासी व्यक्तियों से सम्पर्क हुआ । जिनके द्वारा उनको प्रति व्यक्ति टिकट का ₹25,000 बताकर कुल ₹50,000 हजार लिये गये।

उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए इसी टिकट और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताया गया। शिकायतकर्ता के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर दिनांक 18.05.2025 को थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।

विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर हिरासत में भेज दिया गया।


आरोपियों का विवरण:-
1 वासुदेव कालरा पुत्र स्व. प्रहलाद राम कालरा निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2 अमित नौटियाल पुत्र हर्षवर्द्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हास्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पुलिस टीम का विवरण: –


1 निरीक्षक राकेश कुमार
2 उपनिरीक्षक हर्षमोहन
3 आरक्षी राकेश
4 आरक्षी रविन्द्र
5 आरक्षी दीपक

Previous articleचंद्रभागा किनारे अवैध झुग्गियों पर चला ‘पीला पंजा’ अतिक्रमण को लेकर सख़्त हुआ निगम प्रशासन
Next articleहरिद्वार में 54 करोड़ के जमीन घोटाले में पुष्कर धामी सरकार का ऐक्शन, DM सहित कई IAS और PCS हुए सस्पेंड