चलती बस में लगी आग, बालबाल बचे 21 लोग

Advertisement
  • पुलिस और दमकल की टीम ने आधे घण्टे की मशक्कत से बस पर लगी आग पर पाए काबू।

विकासनगर : यमुनोत्री की यात्रा पर जा रही बस पर आग लगने की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि घटना में वाहन में सवार 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि घटना में बस के साथ ही तीर्थयात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है।

पुलिस के अनुसार चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के यात्रियों की बस विकासनगर से होकर यमुनोत्री के लिए जा रही थी। इस दौरान बस जब कटापत्थर के समीप स्थित पुलिया पर पहुंची तो बस से धुंवा उठने लगा। जिसे देख वाहन में सवार तीर्थयात्री व अन्य लोग बस से बाहर निकल गए और देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मय फोर्स व दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जंहा आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका।

चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुनसिंह गुसांई ने बताया कि घटना में बस में सभी सवार सुरक्षित हैं, जबकि बस के साथ ही तीर्थयात्रियों का सभी सामान जलकर खाक हो गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकाम की बात : उद्योग विभाग जिले में आयोजित करेगा ऋण वितरण शिविर
Next articleप्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में गुलामी के प्रतीकों को मिटाने का हो रहा काम : सीएम