इंजीनियर की नौकरी छोड़ साइकिल से सिंगापुर की यात्रा को निकले आदित्य, हुआ भव्य स्वागत

Advertisement

रामनगर: जैसलमेर के आदित्य कुमार सिविल इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साइकल से सिंगापुर की यात्रा पर निकल चुके हैं. दरअसल आदित्य ने अपने देश की कला और संस्कृति को बचाने व इसका प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए यह यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को वे उत्तराखंड के रामनगर पगहुंचे. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश रावत और उनके सहयोगियों ने इस छात्र का जोरदार स्वागत करते हुए उसको उज्जवल भविष्य की कामना की.

देखें पूरा वीडियो

इस मौके पर आदित्य ने बताया कि वह एक सिविल इंजीनियर हैं. उसने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान से इंजीनियरिंग पास करने के बाद ढाई साल नौकरी की है. नौकरी करते-करते उन्हें अपने आसपास के एनवायरनमेंट में ह्यूमैनिटी की कमी का एहसास हुआ और साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता की कमी लगी. इसे देखते हुए उन्होंने अपने आस-पास के क्षेत्र में इसके लिए कुछ करने की इच्छा ज़ाहिर की तो सबका जवाब आया की ये हमारा काम नहीं या हम ही क्यों करें.

यात्रा का उद्देश्य

इसके बाद उन्होंने निर्णय किया कि साइकिल से पूरे भारत वर्ष की यात्रा की जाए. इस दौरान उनके द्वारा एनवायरनमेंट के प्रति जागरूक किया जाए और साथ ही घर से बिना पैसे की यात्रा करके मानवता को भी बढ़ावा दिया जाए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा में भारत की कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा देने की कोशिश की है. इससे हम आने वाली पीढ़ी को कल बेहतर दे पाएंगे.

उन्होंने बताया कि वह यहां से हल्द्वानी, खटीमा होते हुए नेपाल जाएंगे. नेपाल से पूर्वोत्तर भारत के रास्ते म्यांमार देश पहुंचेंगे. वहां से थाईलैंड, मलेशिया होकर सिंगापुर पहुंचेंगे. आदित्य ने बताया कि सिंगापुर की यात्रा पूरी करने में अभी उन्हें लगभग छह महीने का समय और लगेगा.

15 मार्च से शुरू की यात्रा

आपको बता दें कि आदित्य की यात्रा दिल्ली से 15 मार्च को शुरू हुई थी. वे हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर , लद्दाख हिमाचल होते हुए वह उत्तराखंड पहुंचे हैं. वे केदारनाथ के दर्शन के बाद गैरसैंण होकर रामनगर पहुंचे हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमहिला कर्मचारी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला, महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिए ये निर्देश
Next articleदोस्तों के साथ नदीं में नहाने गया था छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत