उत्तराखंड मौसम: इन छह जिलों में अधिक बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के इन छह जिलों में शुक्रवार को बारिश होने से साथ तेज गर्जन और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जाहिर की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है. वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के साथ पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. विभाग ने इन इलाकों के लोगों को मौसम खराब होने के दौरान पक्के घरों में रहने की हिदायत दी है.

इस बीच तीन जून से 20 जून तक देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपिथौरागढ़: भूस्खलन के चलते अब भी फंसे कैलाश मानसरोवर यात्री, 40 तीर्थयात्रियों को SDRF ने निकाला सुरक्षित
Next articleवायरल VIDEO: कैबिनेट मंत्री के सामने लोगों ने की युवक की जमकर धुनाई, जानें पूरा मामला