उत्तराखंड के शायर को UAE में मिला सम्मान, देशवासियों में ख़ुशी का माहौल

Advertisement

ऋषिकेश के रहने वाले जाने माने शायर अमान हैदर जिन्हें शायरी की दुनिया मैं हैदर अमान हैदर के नाम से भी जाना जाता है, आज UAE की शान बन गये हैं. UAE सरकार ने हैदर अमान हैदर को वहां के गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है. जो भारत देश के साथ साथ उत्तराखंड और ऋषिकेश के लिए भी गर्व की बात है.

बता दें कि गोल्डन वीजा 10 साल के लिए दिया जाता है. जिसके बाद अगले 10 साल के लिए रिन्यू भी हो जाता है. भारत की सिनेमा कि दुनिया में ये सम्मान फ़िलाम स्टार संजय दत्त, गायक शान, नेहा कक्कड़ आदि अन्य अन्य बड़े कलाकारों को भी मिल चुका है.

आप को बताते चलें कि हैदर की शायरी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती है. उन्होंने अपने शब्द और विचार किताबों के माध्यम से भी जनता तक पहुँचाएँ हैं. उनकी पहली ग़ज़ल की किताब ‘अपनी अमान में रखना’ आ चुकी है और वहीं ‘ग़ज़ल हो गए’ नाम से दूसरी किताब भी जल्द पाठकों के बीच आने वाली है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आज BJP की महत्वपूर्ण बैठक, केंद्र को भेजे जाएँगे प्रत्याशियों के नाम
Next articleगोवंश के संरक्षण को कठोर कानून लाएगी उत्तराखंड सरकार, राज्य में हैं 27 हजार निराश्रित गोवंश