Advertisement
बद्रीनाथ धाम: इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ 27 अप्रैल 2023 को खोले जाएंगे. इससे पहले मौसम के करवट बदलने के बाद बद्रीनाथ धाम सफेद बर्फ से ढंक गया है. पिछले दिनों की बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के बाद फिलहाल बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ धूप खिली हुई है. मौसम साफ होने के बाद यहां सुरक्षा में तैनात आइटीबीपी के जवान बर्फ हटाने के बाद फुर्सत के पल में हैं. वहीं यहां के पहाड़ बर्फ से ढंक चुके हैं और तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है.
बता दें कि ठंड की शुरुआत के साथ ही यहां चार धाम यात्रा बंद हो जाती है. धामों के कपाट गर्मियां शुरू होने के बाद ही खुलते हैं. बर्फबारी के बाद ही बद्रीनाथ धाम पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक गया है. इस वीडियो में देखें सफेद बर्फ से ढका खुबसूरत बद्रीनाथ धाम का नजारा-