UPSC Result: बागेश्वर की बेटी ने रच दिया इतिहास, जिले की पहली IAS बनकर पूरा किया पिता का सपना

Advertisement

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की रहने वाली कल्पना पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पिता का सपना पूरा कर दिया है. इसके साथ ही वे जिले की पहली युवती बन गई हैं जिन्होंने यीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है. बागेश्वर की बेटी ने 102वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस कामयाबी से पूरी कत्यूर घाटी सहित पूरे जिले में खुशियों की लहर आ गई है.

कल्पना अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम हैं. कल्पना ने कक्षा 10वीं तक की बागेश्वर के शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है. उसके बाद वे आगे की पढ़ाई करने वे दिल्ली चली गई.

ग्रामीणों ने बताया कि कल्पना युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने बताया कि कल्पना को उनके गांव की पहली आईएएस बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश जोशी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज गरुड़ के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को एक अच्छा माहौल देने को कहा है। कल्पना की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जावेद सिद्दकी, प्रधानाचार्या रजिया सिद्दकी ने खुशी जताते हुए कल्पना को बधाई दी है और कहा कि कल्पना पांडे बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी. इस उपलब्धि से स्कूल का और पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: मौसम बना मौत का फरमान, आधी-तूफान से जमींदोज हुए पेड़, चली गई दो की जान
Next articleVIDEO: रामनगर के इस ATM से कैश के बदले निकले सांप के बच्चे, मौके पर मची अफरा-तफरी