हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट से BJP अपने इन ‘शूरवीरों’ को दे सकती है टिकट

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की पांच सीटों में से तीन के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर और टिहरी लोकसभी सीट शामिल हैं. इन तीनों सीटों पर पार्टी हाईकमान ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है. उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देश भर की 195 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. खास बात यह है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम का ऐलान किया है. उधर दो लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम तय नहीं किये हैं. बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं.

अब पार्टी इन दोनों ही सीटों पर किसी नए चेहरे को जगह दे सकती है. फिलहाल हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. कहा जा रहा है कि यदि पार्टी हाईकमान को दोबारा इन्हीं पर दांव लगाना होता तो पहले ही सूची में उनके नाम फाइनल कर दिए जाते.

ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम की हो रही है. पौड़ी लोकसभा सीट से हाई कमान के पसंदीदा अनिल बलूनी के नाम की भी चर्चा जोरों पर है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबेलेश्वर में चिकित्सकों की तैनाती के लिए धरना जारी
Next articleउत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई ख़त्म, दंगाइयों के लिए बना कड़ा क़ानून