टिहरी लोकसभा: प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने ऐतिहासिक कीर्तिमान का किया दावा

Advertisement

ऋषिकेश: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल पहले दिन से ही टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के चुनाव अभियान में सक्रिय हो गए हैं.
घनसाली विधानसभा में भाजपा ने जनसम्पर्क और विशाल रोड शो का आयोजन किया. जिसमें टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह के साथ वीरेंद्र दत्त सेमवाल बालगंगा घाटी, केमर और बासर क्षेत्र तक भी पहुंचे.


पार्टी प्रत्याशी के लिए उमड़े जनसैलाब और व्यापक समर्थन पर सेमवाल कहते हैं कि “देशभर में जनता के प्यार और भरोसे के ब्रांड बन चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जादू से कोई कोना अछूता नहीं है। देवभूमि उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा ने भाजपा के कमल को सदैव विशेष सम्मान दिया है। भाजपा प्रत्याशी के जन संपर्क और बड़े भव्य रोड शो यही संकेत दे रहे हैं कि टिहरी में भाजपा प्रत्याशी जीत के अंतर का ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाएंगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleटिहरी लोक सभा: बॉबी पँवार को मिला UKD का समर्थन, युवाओं में जोश
Next articleराज्य हित में एक विवि एक शोध पर काम शुरू, राज्यपाल दिए रिपोर्ट प्रस्तुत निर्देश